Madhya pradesh: भाजपा विधायक के पोते ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में मन-मर्जी से जान देने की बात लिखी

दैनिक सांध्य बन्धु इंदौर के गांधी नगर क्षेत्र में सोमवार देर रात एक दुखद घटना सामने आई, जिसमें खिलचीपुर के विधायक हजारीलाल दांगी के पोते विजय ने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने विजय का शव अस्पताल पहुंचाया है और मामले की जांच में जुट गई है। मृतक विजय इंदौर में रहकर एलएलबी की पढ़ाई कर रहा था। पुलिस के अनुसार, आत्महत्या के पीछे दोस्ती से संबंधित कारण सामने आ रहा है।

विजय, जो कि खिलचीपुर से भाजपा विधायक हजारीलाल दांगी का पोता था, उसने  आत्महत्या करने से पहले 2 पन्नों का सुसाइड नोट लिखा। इस नोट में उसने स्पष्ट किया कि उसने अपनी मन-मर्जी से जान देने का निर्णय लिया है। साथ ही उसने अपने माता-पिता को ध्यान रखने की बात कही है। हालांकि, सुसाइड नोट में आत्महत्या का कोई स्पष्ट कारण सामने नहीं आया है।

मृतक विजय के परिवार की जानकारी के अनुसार, उसके पिता बापूलाल दांगी एक बिल्डर हैं और परिवार की पुश्तैनी खेती भी है। बापूलाल के दो बेटे हैं, जिनमें से बड़ा बेटा एमबीए की पढ़ाई कर रहा है। बताया जा रहा है कि विजय जहां रहता था, वहां दो लड़कियां पेइंग गेस्ट के रूप में रहती थीं। विजय किसी से ज्यादा बात नहीं करता था, जिससे उसकी मानसिक स्थिति के बारे में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिल सकी। पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है और आत्महत्या के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post