गर्मी के नौतपे में थोड़ी राहत की आशा, फ्री मानसून की बरसात से आ सकती है राहत!

दैनिक सांध्य बन्धु। इस बार गर्मी ने आज तक तो लोगों को परेशान करके रखा था। लेकिन कल से लगने वाले नौतपा लोगों को तीन दिन बाद शायद राहत देते नजर आए। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार नौतपा कल से 3 दिन तो सूर्य देव अपने प्रचंड रूप में आग बरसाएंगे। जिससे हो सकता है पारा और ऊपर जाए लेकिन राहत वाली बात यह है तीन दिन के बाद फ्री-मानसून के बादल भी अपनी गड़गड़ाहट और अपना वजन दिखा सकते हैं। जिससे शहर के लोगों को थोड़ी राहत मिलने के आसार हैं। केरल में मानसून के पहले भी फ्री-मानसून की बरसात का असर प्रदेश में भी देखने की संभावना मौसम विशेषज्ञों द्वारा की जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post