दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.) ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए हैं, जिसका परिणामस्वरूप ग्रामीण सोनाली दुबे और नगर पुलिस अधीक्षक सुनील नेमा के नेतृत्व में थाना बरगी की टीम ने एक आरोपी को 60 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार। थाना प्रभारी कमलेश चौरिया ने बताया कि मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपी पूरन यादव ग्राम मंगेली, समद पिपरिया तिराहे के पास शराब बेचने का प्रयास कर रहा था। पुलिस ने उसे पकड़ा और 60 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी ने बताया कि वह शराब को सीमा बर्मन से 4 हजार रुपये में खरीदकर लाया था और इसे बेचने की कोशिश कर रहा था।
Jabalpur News: अवैध शराब के कारोबार में लिप्त आरोपी गिरफ्तार, 60 लीटर कच्ची शराब जब्त
byEditor In Chief
-
0