दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। बरेला थाना क्षेत्र में चेतना मैदान के पास रहने वाले पेट्रोल पंप कर्मी पर हमला करने वाले कुख्यात बदमाश सतीश रल्हन को पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ राहुल शील उम्र 31 वर्ष निवासी चेतना मैदान के पास बिलहरी गोराबजार ने रिपेार्ट दर्ज कराई कि वह एकता मार्केट सोनी पेट्रोल पम्प में सुरक्षा गार्ड का काम करता है 15 तारिख की सुबह लगभग 8:30 बजे तिलहरी निवासी सतीश रल्हन अपनी स्कूटी से आया और पेट्रोल पम्प में पेट्रोल डलाया और पैसा नहीं दिया पेट्रोल पम्प में काम करने वालों के साथ गाली गलोज करने लगा, उसने गालियां देने से मना किया और पेट्रोल के पैसे देने के लिये कहा, तब सतीश ने उसका नाम पूछा तो उसने अपना नाम राहुल शील बताया, सतीश रल्हन ने उसे जातिगत शब्दों का प्रयोग कर उसके साथ मारपीट की ,तभी वहां उपस्थित सचिन यादव, भानू प्रताप सिंह ने बीच बचाव किया ।
तभी उसने पेट्रोल पम्प के मालिक विनय सोनी को फोन लगाकर बोला कि तुम्हारे यहां हवा चैक एवं टायलेट की व्यवस्था नहीं है मैं तुम्हारा पेट्रोल पम्प बंद कराकर रोड पर ला दूंगा, मेरे बड़े बड़े लोगों से संबंध है मुझे हर माह पैसा देने होगा सतीश रल्हन ने उससे बोला कि मुझे शराब पीना है 2 हजार रूपये चाहिये सतीश रल्हन जाते जाते उसे जान से मारने की धमकी दिया। रिपेार्ट पर धारा 294, 323, 327, 384, 506 भादवि तथा 3(1)द, 3(1)ध, 3(2)(व्हीए) एससी एसटी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया ।
उल्लेखनीय है कि आरोपी सतीश रल्हन अपराधी प्रवृत्ति का व्यक्ति है जिसपर लगभग 8 अपराध पूर्व से दर्ज है। आपराधिक गतिविधियों को ध्यान में रखते हुए सतीश रल्हन का जिला बदर का प्रकरण तैयार करते हुए जिला दंडाधिकारी जबलपुर को भेजा गया था, जिसका नोटिस भी तामील किया गया है। इसके साथ ही आरोपी सतीश के मकान के लगभग 800 वर्ग फीट एरिया में अवैध निर्माण किया गया था। जिसके निर्माण की अनुमानित कीमत लगभग 50 लाख रुपए है। इस अवैध हिस्से को ध्वस्त किया गया।