नहाने जाती महिलाओं को मोबाइल पर देखने का शौकीन महंत

दैनिक सांध्य बन्धु। हरिद्वा के गंगनहर घाट पर स्थित प्राचीन शनि मंदिर के महंत मुकेश गोस्वामी पर गंभीर आरोप लगे हैं।  जानकारी अनुसार महंत को नहाने जाती महिलाओं को कैमरे से देखने का शौक रखता था।

21 तारीख को एक महिला अपनी बच्ची के साथ गंगा में नहाने आई थी जब वह कपड़ा बदलने केबिन में गई तो उसने कैमरे का फोकस चेंजिंग रूम की तरफ था। इसके बाद महिला ने पता लगाया कि यह कैमरा मुकेश गोस्वामी महंत जी के द्वारा लगवाया गया है। 

महिला द्वारा पुलिस में शिकायत की गई और जब पुलिस जांच करने पहुंची, तो महंत फरार हो गए। पुलिस को कैमरे की डीबीआर से 300 से ज्यादा महिलाओं के कपड़े बदलते हुए वीडियो मिले है।

Post a Comment

Previous Post Next Post