दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। क्राइम ब्रांच और थाना पनागर की टीम ने एक सटोरिया को किया गिरफ्तार। पनागर के थाना प्रभारी ने बताया कि 22 मई 2024 की रात को क्राइम ब्रांच को एक विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि कृष्णकुमार पटेल ने अपने घर में आईपीएल मैच को टीवी से देखकर सट्टा खेल रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस ने गिरफ्तारी की और 77,400 रुपये नकद, 02 मोबाइल फोन, एलईडी टीवी, सेटबॉक्स और सट्टा पट्टी जब्त की। आरोपी कृष्णकुमार पटेल, रिन्कू श्रीपाल और चंद्रेश केवट के खिलाफ धारा 4(क) सट्टा एक्ट और 109 भा.द.वि. के तहत कार्रवाई की जा रही है।