लाड़ली बहना योजना: 13वीं किस्त का इंतजार और आगामी बदलाव

दैनिक सांध्य बन्धु। अगर आप भी लाड़ली बहना योजना का लाभ ले रही हैं, तो आपके लिए यह खबर बेहद महत्वपूर्ण है। लाड़ली बहना योजना की 12वीं किस्त महिलाओं के खाते में आ चुकी है, और अब 13वीं किस्त का इंतजार बेसब्री से किया जा रहा है।

13वीं किस्त का इंतजार

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश की लाखों महिलाओं की आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए लाड़ली बहना योजना की शुरुआत की थी। इसके तहत महिलाएं अभी तक 12 किस्तों का लाभ ले चुकी हैं। प्रदेश सरकार ने 12वीं किस्त 4 मई को ही महिलाओं के बैंक खाते में भेज दी थी और अब 13वीं किस्त की बारी है।

हर महीने 10 तारीख को आता है पैसा

मध्यप्रदेश की सभी पात्र महिलाओं के खाते में सरकार महीने की 10 तारीख को लाड़ली बहना योजना का पैसा ट्रांसफर कर देती है। इस योजना के तहत प्रत्येक महिला के खाते में 1250 रुपए की राशि भेजी जाती है।

कौन महिलाएं होंगी पात्र?

इस योजना का लाभ मध्यप्रदेश की वे महिलाएं ले सकेंगी जिनकी आयु 21 से 60 साल के बीच हो। विवाहित, तलाकशुदा और विधवा महिलाएं भी इस योजना के लिए पात्र हैं। हालांकि, जिन महिलाओं के परिवार का कोई सदस्य सरकारी कर्मचारी या आयकर दाता है, वे इस योजना का लाभ नहीं ले सकेंगी। इसके अलावा, महिला के परिवार की वार्षिक आय 2 लाख रुपए से कम होनी चाहिए।

 कब आएगी 13वीं किस्त?

13वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार कर रहीं महिलाओं के लिए बता दें कि सरकार 13वीं किस्त की राशि 1250 रुपए, जून के महीने की 10 तारीख को ट्रांसफर कर सकती है।

राशि में होगी बढ़ोत्तरी

मध्यप्रदेश सरकार लाड़ली बहना योजना की राशि को धीरे-धीरे बढ़ाने की योजना बना रही है। वर्तमान में इस योजना के तहत 1250 रुपए की राशि दी जा रही है, लेकिन इसे बढ़ाकर 3000 रुपए तक करने की संभावना है। पहले इस योजना के तहत 1500 रुपए, फिर 1750 रुपए और इसी तरह राशि बढ़ाकर 3000 रुपए की आर्थिक सहायता मुहैया कराई जाएगी। 

 कैसे चेक करें 13वीं किस्त?

1. सबसे पहले लाड़ली बहना योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।

2. होम पेज पर “आवेदन एवं भुगतान की स्थिति” लिंक पर क्लिक करें।

3. नए पेज पर आवेदन क्रमांक या सदस्य समग्र ID एंटर करके कैप्चा कोड सबमिट करें।

4. आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा, जिसे सत्यापित करें।

5. ओटीपी सत्यापन के बाद आप लाड़ली बहना योजना इंस्टॉलमेंट पेमेंट का स्टेटस देख सकेंगे।

60 साल से ज्यादा उम्र की महिलाओं को नहीं मिलेगा लाभ

इस योजना का लाभ 21 से 60 साल तक की उम्र वाली महिलाएं ही ले सकेंगी। 1 मई को जिन महिलाओं की उम्र 60 साल से ज्यादा हो चुकी है, वे इस योजना का लाभ नहीं ले पाएंगी।

लाड़ली बहना योजना के तहत लाखों महिलाओं को आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार हो रहा है। 13वीं किस्त का इंतजार जल्द ही खत्म होगा और सरकार द्वारा 10 जून को यह राशि ट्रांसफर की जाएगी। इसके अलावा, भविष्य में इस राशि में बढ़ोत्तरी की संभावना भी है जिससे महिलाएं और अधिक लाभान्वित हो सकेंगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post