Jabalpur news: ‘नो फ्लाइंग डे’ आंदोलन को मिला सांसद तन्खा का समर्थन

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर
। वायु सेवा संघर्ष समिति द्वारा चलाए जा रहे "नो फ्लाइंग डे" आंदोलन को कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा का समर्थन मिला है। समिति के सदस्यों ने सांसद तन्खा को ज्ञापन सौंपते हुए अपनी मांगें रखी। विवेक तन्खा ने इस अवसर पर कहा, "मुझे खुशी है कि शहर अपने हक के लिए जागा है। तैयारी के साथ संघर्ष करें। पूरे महाकौशल की उपेक्षा होती है और हम चुप बैठे रहते हैं। प्रॉफिट मेकिंग रूट होने के बावजूद सरकार विमान कंपनियों को सब्सिडी नहीं देती है, जिसके कारण विमान कंपनियों की रुचि नहीं है।"

आंदोलन की पृष्ठभूमि
शहर से बंद हुई फ्लाइटों को चालू कराने के लिए वायु सेवा संघर्ष समिति विमान रोको आंदोलन कर रही है। 6 जून को "नो फ्लाइंग डे" मनाया जाएगा, जिसमें वृहद स्तर पर आंदोलन किया जाएगा। मुम्बई और अन्य शहरों के लिए नियमित और सीधी उड़ान की मांग को लेकर यह आंदोलन हो रहा है। समिति पिछले दो महीनों से घटती उड़ान संख्या को लेकर आंदोलनरत है।


डुमना एयरपोर्ट का विस्तारीकरण

दो महीने पहले 450 करोड़ रुपये की लागत से डुमना एयरपोर्ट का विस्तारीकरण किया गया था, इसके बावजूद शहर से उड़ान संख्या लगातार कम हो रही है। इस स्थिति से निपटने और अपनी मांगों को सरकार और विमान कंपनियों तक पहुंचाने के लिए समिति ने यह आंदोलन शुरू किया है।

सोशल मीडिया पर अभियान
समिति ने सोशल मीडिया के माध्यम से "नो फ्लाइंग डे" के लिए व्यापक अभियान चलाया है। उन्होंने 6 जून को शहरवासियों से विमान का टिकट नहीं खरीदने की अपील की है, ताकि विमान कंपनियों तक उनकी मांगें प्रभावी ढंग से पहुंच सकें। इस आंदोलन को शहर के सभी वर्गों का समर्थन मिल रहा है।

समापन
वायु सेवा संघर्ष समिति के इस आंदोलन को व्यापक समर्थन मिल रहा है और सांसद विवेक तन्खा का समर्थन मिलने से आंदोलन को और भी बल मिला है। समिति ने शहरवासियों से अपील की है कि वे 6 जून को "नो फ्लाइंग डे" में सक्रिय भागीदारी करें और अपने हक के लिए आवाज उठाएं।

Post a Comment

Previous Post Next Post