MP: प्रदेश में होटल, रेस्टोरेंट और इंडस्ट्रीज को 24 घंटे खुले रखने का प्रस्ताव

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। प्रदेश की अर्थव्यवस्था की दौड़ में सातवां राज्य बनाने के लक्ष्य के तहत, श्रम विभाग द्वारा एक प्रस्ताव मध्य प्रदेश सरकार को भेजा गया है। इस प्रस्ताव में मांग की गई है कि होटल, रेस्टोरेंट, और इंडस्ट्रीज को 24 घंटे खुले रखने की मंजूरी दी जाए। प्रस्ताव में यह भी कहा गया है कि मध्य प्रदेश महाराष्ट्र, कर्नाटक, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, और तेलंगाना के बाद सातवां राज्य बन सकता है। मुख्यमंत्री मोहन यादव और श्रम मंत्री प्रहलाद पटेल के बीच इस प्रस्ताव पर चर्चा हो चुकी है। संभवतः लोकसभा चुनाव के बाद मध्य प्रदेश की सदन पटल पर इस प्रस्ताव को अमली जामा पहना जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post