Jabalpur news: राजीव नगर चेरीताल बस्ती में स्मार्ट मीटर लगाने का विरोध, स्थानीय लोगों आक्रोशित ;देखे वीडियो

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर।  राजीव नगर चेरीताल बस्ती में स्मार्ट मीटर लगाने के प्रयास का स्थानीय निवासियों ने जमकर विरोध किया। गरीबों के कल्याण के लिए सरकार की योजनाओं और 100 यूनिट बिजली फ्री देने के वादों के बावजूद स्मार्ट मीटर लगाए जाने से लोग आक्रोशित हैं। 

स्थानीय लोगों का कहना है कि स्मार्ट मीटर गरीबों की कमर तोड़ने का काम कर रहे हैं। सरकार जहां एक ओर गरीबों के हित की बात करती है, वहीं दूसरी ओर ऐसे कदम उठाए जा रहे हैं जो गरीबों के लिए मुसीबत बन रहे हैं। 

एक निवासी ने कहा, "हमारी पहले से ही आर्थिक स्थिति खराब है, ऊपर से ये स्मार्ट मीटर हमारे बिलों को और बढ़ा देंगे। हमें नहीं चाहिए ये स्मार्ट मीटर, इन्हें वहीं लगाएं जहां लोग इनका खर्चा उठा सकते हैं।"

वहीं, दूसरे निवासी ने कहा, "माननीय मुख्यमंत्री जी से हमारा निवेदन है कि इस मामले पर तुरंत ध्यान दें और गरीब लोगों के साथ न्याय करें। स्मार्ट मीटर केवल उन लोगों के पास लगाए जाएं जो इसका भार उठा सकते हैं।"

स्थानीय नेताओं ने भी इस मुद्दे पर सरकार से हस्तक्षेप करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि सरकार को चाहिए कि वो गरीबों की स्थिति को समझे और ऐसे कदम न उठाए जिससे उनकी परेशानी बढ़े। 

आक्रोशित लोगो ने मुख्यमंत्री से निवेदन है किया है कि इस मामले पर गंभीरता से विचार करें और गरीबों के हित में उचित निर्णय लें। 

देखे वीडियो:


Post a Comment

Previous Post Next Post