दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। हज यात्रा पर जा रहे जबलपुर और आसपास के जिलों के हाजियों को 2 जून को मुंबई हज कमेटी हेडक्वार्टर में रिपोर्ट करना है, लेकिन 1 जून को चलने वाली गरीब रथ एक्सप्रेस अस्थायी रूप से रद्द कर दी गई है। इस समस्या को लेकर राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि सैयद ताहिर अली के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा से मिला और उनसे इस समस्या के समाधान की मांग की।
प्रतिनिधि मंडल में कांग्रेस नेता गुड्डू नबी उस्मानी, पूर्व पार्षद राजू लाइक, समाजसेवी कलीम खान, आरिफ बेग, अख्तर अंसारी पार्षद, वकील अंसारी पार्षद, केसर मौलाना, रिजवान कोटि, तोशिफ चंकी, पिंटा आदि उपस्थित रहे। सैयद ताहिर अली ने बताया कि जबलपुर और आसपास के जिलों से लगभग 500 यात्री हज करने जा रहे हैं। 19 मई को हज कमेटी ऑफ इंडिया ने उनकी फ्लाइट डेट का ऐलान किया, जिसमें 2 जून को मुंबई पहुंचने का निर्देश दिया गया है।
इस समस्या के समाधान के लिए राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने तत्काल रेलवे जीएम के नाम पत्र लिखा और रेलवे अधिकारियों से बात की। श्री तन्खा ने विशेष रूप से शोभना बांधोपाध्याय से भी संपर्क किया। रेलवे अधिकारियों ने श्री तन्खा को आश्वस्त किया है कि दो दिनों के अंदर इस मामले में निर्णय लिया जाएगा। ताहिर अली ने बताया कि मुंबई जाने वाली सभी अन्य गाड़ियां पहले से ही ओवरवेटिंग में हैं, जिसके चलते हाजियों में हड़कंप मच गया है।
2 दिन में रेलवे लेगा निर्णय
राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने तत्काल हस्तक्षेप किया और रेलवे जीएम को पत्र लिखकर 1 जून को गरीब रथ बहाल करने की मांग की। रेलवे अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि दो दिनों के भीतर इस दिशा में निर्णय लिया जाएगा, जिससे हाजियों की समस्या का समाधान हो सके।