दैनिक सांध्य बन्धु। प्रदेश के हरदा में एक मुस्लिम परिवार ने अपने बेटे की शादी में राजस्थान के घूमर नृत्य कलाकारों को बुलाया था, जिससे समाज के ठेकेदारों को नाराजगी हुई। उन्होंने परिवार पर 1 लाख का जुर्माना लगाया और समाज से उन्हें बेदखल कर दिया।
रशीद चौहान, जो की पीड़ित हैं, ने बताया कि उनके परिवार ने बेटे की शादी में धूमधाम से कार्यक्रम किया था, जिसमें लगभग 3500 लोग शामिल थे। इस कार्यक्रम में राजस्थान से घूमर कलाकारों ने डांस किया था, जिससे समाज के कुछ ठेकेदार नाराज हो गए। उन्होंने परिवार पर 1 लाख का जुर्माना लगाया और उन्हें समाज से बेदखल कर दिया।
हरदा के सदर शहाबुद्दीन ने कहा कि इस्लाम में ऐसे तरह का डांस और म्यूजिक नहीं माना जाता है। समाज ने इस प्रकार का नृत्य और संगीत गलत मानकर उस पर एक सजा लगाई है। इस मामले को लेकर परिवार ने पुलिस को सिटी कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
Tags
madhya pradesh