दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना रांझी की टीम द्वारा 17 वर्षिय विधि विवादित बालक एवं 1 युवक को 350 पाव देशी शराब के साथ रंगे हाथ पकडा गया है। थाना प्रभारी रांझी रमन सिंह मरकाम ने बताया कि विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि एक बिना नम्बर की एक्सिस में 2 लडके अधिक मात्रा मे शराब लेकर कंचनपुर अधारताल से गांधी चौक होते हुये इदा आवास कालोनी पावर हाउस के पास से निकलने वाले है। सूचना पर पावर हाउस के पास दबिश दी जहाँ कुछ ही देर मे एक बिना नम्बर की एक्सिस में 2 लडके आते दिखे एक्सिस मे सामने 1 बोरी रखी थी तथा पीछे एक बोरी सीट में बीच में रखकर बोरी को पीछे बैठा लडका पकडे हुए थे, पुलिस को देखकर दोनो वापस मुडकर भागने का प्रयास किये जिन्हें घेराबंदी कर पकडा नाम पता पूछने पर चालक ने अपना नाम शुभम केवट उम्र 19 वर्ष निवासी भानतलैया पानी की टंकी एवं बीच बैठे लडके ने नाम एवं उम्र 17 वर्ष बताई। सूचना से अवगत कराते हुए चैक करने पर दोनों बोरियों में 350 पाव देशी शराब होना पाया गया, दोनों के कब्जे से 350 पाव देशी शराब कीमती 35 हजार रूपये की एवं बिना नम्बर की एक्सिस जप्त करते हुए दोनों के विरूद्ध 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।
Jabalpur News: अवैध शराब कारोबार में लिप्त 17 वर्षिय बालक एवं युवक गिरफ्तार, देशी शराब एवं एक्सिस वाहन जप्त
byEditor In Chief
-
0