Jabalpur News: ऑनलाईन सट्टा खिलाते सटोरिया गिरफ्तार, मोबाईल एवं नगद रूपये जप्त

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। काईम ब्रांच एवं थाना गोराबाजार की टीम द्वारा ऑन लाईन सट्टा खिलाने वाले 1 सटोरिये को पकडा गया है। थाना प्रभारी गोराबाजार नेहरू सिंह खण्डाते ने बताया कि दिनांक 14-6-24 की रात्रि में क्राईम ब्रांच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि माँ नर्मदा होम्स कालोनी कजरवारा रोड पर एक व्यक्ति ऑईडी के माध्यम से ऑन लाईन सट्टा खिला रहा है। सूचना पर क्राईम ब्रांच एवं थाना गोराबाजार की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर माँ नर्मदा होम्स कालोनी के गेट के आगे कजरवारा रोड में दबिश दी गई जहां एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे घेराबंदी कर पकडा जिसने पूछताछ पर अपना नाम गिरीश उर्फ शनि लालवानी उम्र 34 वर्ष निवासी मॉ नर्मदा सिटी होम्स कजरवारा रोड गोराबाजार बताया जो 2 मोबाईल लिये हुए मिला, मोबाईल चैक करने पर स्काई एक्सचेंज आई में महादेव ग्रुप रायपुर से आईडी लेकर ऑन लाईन सट्टा खिलाते मिला, आरोपी से रीयल मी एवं आईएमआई कम्पनी के 2 मोबाईल, 1 डायरी जिसके पन्ने में सट्टे का हिसाब लिखा है, तथा नगद 4600 रूपये जप्त करते हुये सटोरिये के विरूद्ध धारा 4 क सट्टा एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post