दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना विजय नगर की टीम द्वारा 4 जुआडियो को जुआ खेलते हुये रंगे हाथ पकडते हुये 5 हजार 400 रूपये जप्त किये गए है । थाना प्रभारी विजय नगर प्रतीक्षा मार्को ने बताया कि दिनाँक 14-6-2024 को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि शहपुरा के एसबीआई चोक के पास बजली के खम्बे के नीचे कुछ जुआडी ताश पत्तों पर हारजीत का दांव लगाकर जुआ खेल रहे है। सूचना पर तत्कल दबिश देते हुये 4 जुआडियों को पकडा गया, पूछताछ पर सभी ने अपने नाम संदीप जैन निवासी विजय नगर, बंटी उर्फ रीतेश शर्मा निवासी शिवनगर, आनंद मिश्रा निवासी जानकी नगर, दीपक बर्मन निवासी आईटीआई माढोताल बताये जुआडियों के पास एवं फड से नगद 5400 रूपये जप्त करते हुये सभी के विरूद्ध धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।