दैनिक सांध्य बन्धु। भाजपा ने गुरुवार देर रात सूची जारी कर अलग-अलग राज्य के उप चुनाव में अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है। इसमें मध्य प्रदेश की अमरवाड़ा सीट से कमलेश शाह को मैदान में उतारा है। कमलेश शाह कमल नाथ के करीबी माने जाते थे और पहले कांग्रेस से विधायक थे, उनके इस्तीफे के बाद ही इस सीट पर उप चुनाव हो रहे हैं।
10 जुलाई को मतदान और 13 को नतीजे
हाल ही में चुनाव आयोग ने उप-चुनाव की तारिको का एलान किया था जिसका नामंकन आज से ही चालू हुआ है , मतदान 10 जुलाई को होना है और 13 जुलाई को नतीजे आएंगे ।
Tags
madhya pradesh