दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा की गई घोषणा को अब प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव अमली जामा पहनाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। इस योजना के अंतर्गत प्रदेश की गरीब लाडली बहनों को पक्के मकान दिए जाएंगे।
योजना के तहत उन लाडली बहनों को जिनके पास खुद का मकान नहीं है, उन्हें जुलाई महीने में 25 हजार रुपए की पहली किस्त सरकार द्वारा उनके खाते में जमा कर दी जाएगी। इस योजना में उन बहनों को शामिल किया जाएगा जिन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान नहीं मिल पाया है।
लाडली बहनों को मकान बनाने के लिए कुल 1 लाख 25 हजार रुपए दिए जाएंगे। इस योजना के अंतर्गत उन्हीं बहनों को शामिल किया जाएगा जिनके खाते में वर्तमान में सरकार द्वारा ₹1200 प्रति माह डाले जा रहे हैं। इन पात्र बहनों को चयनित कर सरकार उनके खाते में आवास निर्माण के लिए पैसा जमा करेगी।
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा है कि वे इस योजना को पूरी तत्परता और ईमानदारी से लागू करेंगे ताकि हर गरीब लाडली बहन का अपना पक्का मकान हो सके। यह योजना गरीबों के जीवन में बड़ा परिवर्तन लाएगी और उन्हें सुरक्षित और स्थिर जीवन प्रदान करेगी।