Jabalpur News: स्कूल की जमीन हड़पने का आरोप; नगर कांग्रेस अध्यक्ष ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन , 48 घंटे के भीतर कार्रवाई न होने पर क्रमबद्ध आंदोलन की दी चेतावनी

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। मोदी सोसाइटी कॉलोनी में स्कूल की जमीन को भूमाफिया द्वारा प्रशासन के साथ सांठ-गांठ कर हड़पने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस ने गोरखपुर एसडीएम कार्यालय का घेराव किया और एक ज्ञापन सौंपा। नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सौरभ शर्मा ने इस संबंध में कार्रवाई की मांग की है।

नगर कांग्रेस अध्यक्ष सौरभ शर्मा कहा भूमाफिया प्रशासन के साथ मिलकर स्कूल की प्रस्तावित जमीन हड़पने की साजिश रच रहा है, जिससे स्थानीय लोगों में भारी रोष व्याप्त है। आरोप है कि भूमाफिया ने मौके पर पहुंचकर सोसाइटी के रहवासियों के साथ गाली-गलौज और धक्का-मुक्की की, जिससे स्थानीय जनों में दहशत का माहौल है।माननीय न्यायालय ने सोसाइटी के पक्ष में फैसला सुनाया था, फिर भी भूमाफिया मनमानी पर उतारू है। 48 घंटे के भीतर कार्रवाई न होने पर कांग्रेस क्रमबद्ध आंदोलन किया जाएगा।

इस अवसर पर गुड्डू तमसेतवार,शेखर सोनी,अतुल बाजपेयी,लखन प्रजापति,सतेन्द्र चौबे,प्रमोद पटेल,अमरचंद बावरिया,रितेश गुप्ता बंटी,वंदना बैन,करण तमसेतवार,आरिफ बेग,अभिषेक रावत,नरेंद्र गुप्ता,पप्पू अहिरवार,दिलीप कुरील,जॉन विलसन,सुरेंद्र यादव,प्रवेंद्र चौहान,रितेश नोतनानी,अनुज श्रीवास्तव,अशोक सोनी,प्रदीप गढ़वाल,उत्कर्ष जैसवाल,दिलीप कुरील,नरेंद्र गुप्ता आदि कांग्रेस जन उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post