दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना अधारताल टीम द्वारा नशीले इंजैक्शन के कारोबार मे लिप्त आरोपी को गिरफ्तार कर 53 नशीले इंजैक्शन जप्त किये गये है। थाना प्रभारी अधारताल विजय कुमार विश्वकर्मा ने दैनिक सांध्य बन्धु संवाददाता को बताया कि में आज दिनाँक 13-06-2024 को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि गुड्डू नामक व्यक्ति एक पीले रंग के थैले में नशीले इंजैक्शन रखकर बेचने हेतु सुभाष चौक के पास खडा है। सूचना पर तत्काल योजनाबद्ध तरीके से दबिश दी गयी जहाँ मुखबिर के बतायेनुसार बिजली के खम्बे के नीचे एक व्यक्ति अपने हाथ मे पीले रंग का थैला लिये दिखा जो पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे घेराबंदी कर पकडा जिसने पूछताछ पर अपना नाम गुड्डू उर्फ पुरुषोत्तम काछी उम्र 44 वर्ष निवासी सुभाष चौक जय प्रकाश नगर अधारताल बताया जिसे सूचना से अवगत कराते हुये तलाशी लेने पर लिये हुये थैले में एविल इंजैक्शन 26 नग तथा लीगेसिक इंजैक्शन 27 नग रखे मिले । आरोपी के कब्जे से कुल 53 नग नशीले इंजैक्शन जप्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध धारा 5/13 मध्य प्रदेश डग कन्ट्रोल एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
Jabalpur News: नशीले इंजैक्शन के कारोबार मे लिप्त आरोपी गिरफ्तार, 53 नग नशीले इंजैक्शन जप्त
byEditor In Chief
-
0