Jabalpur News: दवा दुकान के लाइसेंस और मिठाई कारखाने के किचन की जांच

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। जिला प्रशासन द्वारा व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में नियामकों का पालन सुनिश्चित करने के लिए गठित गरुड़ दलों ने जबलपुर एसडीएम के नेतृत्व में गुरुवार को पनागर में आनंद मेडिकल स्टोर्स और मां भवानी बीकानेर स्वीट्स का निरीक्षण किया। तहसीलदार पनागर विकास चंद जैन ने बताया कि इस निरीक्षण के दौरान दोनों प्रतिष्ठानों में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन की जांच की गई।

आनंद मेडिकल स्टोर्स से हेल्थ सप्लीमेंट के दो नमूने संग्रहित किए गए। इन नमूनों को राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल भेजा जाएगा ताकि उनकी गुणवत्ता और सुरक्षा की जांच की जा सके।

मां भवानी बीकानेर स्वीट्स के किचन का निरीक्षण करते समय यह पाया गया कि वहां के कर्मचारियों के पास मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट नहीं थे। तहसीलदार पनागर ने बताया कि स्वीट्स दुकान के संचालक को किचन और स्टोर में आवश्यक सुधार के लिए नोटिस जारी किया जा रहा है। 

निरीक्षण के दौरान लिए गए सभी नमूनों को जांच के लिए राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल भेजा जा रहा है। यह सुनिश्चित करने के लिए कि सभी खाद्य और औषधि उत्पाद मानकों के अनुरूप हैं, प्रशासन ने यह कदम उठाया है। इससे यह सुनिश्चित किया जाएगा कि उपभोक्ताओं को सुरक्षित और मानक उत्पाद प्राप्त हो रहे हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post