दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। विगत 24 तारीख को कोतवाली थाना अंतर्गत तुलसी नगर में रहने वाले विशाल रैकवार को दो लड़कों द्वारा चाकू से घायल कर 45 हजार रुपए लूट लिए गए थे। इसके बाद विशाल रैकवार द्वारा कोतवाली थाने में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया था। कोतवाली थाना प्रभारी द्वारा आरोपियों को पकड़ने एक टीम गठित की गई थी। जिसमें कल रात मुखबिर के द्वारा सूचना मिली कि दो संदिग्ध युवक दमोह नाका स्थित एक मैदान में बैठे हुए हैं।
पुलिस ने घेराबंदी करके दोनों युवकों को पकड़ा तो इनके पास से चाकू बरामद किए। दोनों से जब कड़ाई से पूछताछ की गई तो उन्होंने तुलसी नगर में विशाल रैकवार को चाकू मार कर लूट की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। पुलिस ने बताया आरोपियों के नाम साहिल यादव जो पहले नया मोहल्ला में निवास करता था अभी वर्तमान में शांति नगर गोहलपुर थाना अंतर्गत निवास करता है।
वही दूसरा आरोपी पीयूष बैन भी शांति नगर में निवास करताहै। आरोपियों को पड़कर पुलिस ने एक एक्सेस वहान जिसमें लूट की घटना को अंजाम दिया गया था । वही लूट की रकम के 13 हजार रुपए जप्त किए है आरोपीयों द्वारा बताया गया बात की रकम वह जुए में हार चुके हैं। विवेचना कर रहे संजय गुर्जर सब इंस्पेक्टरने बताया आरोपियों के पूर्व में भी आपराधिक रिकॉर्ड हैं।
Tags
jabalpur