दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। नगर निगम जबलपुर ने जानकारी दी है कि नर्मदा जल प्रदाय योजनांतर्गत रमनगरा जलशोधन संयंत्र में रखरखाव एवं मरम्मत कार्य के चलते आज 21 अगस्त 2025 को शाम की जलापूर्ति प्रभावित रहेगी।
कार्यपालन यंत्री जल कमलेश श्रीवास्तव ने बताया कि संयंत्र में स्थापित 500 के.डब्ल्यू. पंप के 600 एम.एम. ब्यास वाले वाल्व को बदला जाना है। इसके साथ ही मनमोहन नगर एवं लेमा गार्डन टंकियों में भी वाल्व परिवर्तन का कार्य किया जाएगा।
इस कारण शाम को जिन उच्च स्तरीय टंकियों से आपूर्ति प्रभावित रहेगी, वे हैं—
बिड़ला धर्मशाला, मेडिकल, त्रिपुरी, गुलौआ, राइट टाउन, मनमोहन नगर, लक्ष्मीपुर, कोतवाली, मोती नाला, आनंद नगर, लेमा गार्डन, सर्वोदय नगर, मदर टेरेसा, बेदी नगर, मिल्क स्कीम और किलकारी गार्डन।
नगर निगम ने नागरिकों को होने वाली असुविधा पर खेद व्यक्त किया है। इस संबंध में महापौर जगत बहादुर सिंह "अन्नू", जल प्रभारी एम.आई.सी. सदस्य दामोदर सोनी एवं निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव ने आमजन से सहयोग की अपील की है।