दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। पाटन में वार्ड नं. 6 में रहने वाले संतोष जैन ने पाटन थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसके पड़ोस में रहने वाले मिलन सिंघाई, जो भाजपा नेता हैं, आए दिन नाली के पानी को लेकर विवाद करते रहते हैं। कल मिलन सिंघाई और उनके भाई ने संतोष जैन को घर के बाहर बुलाकर गाली-गलौज एवं मारपीट की।
पीड़ित संतोष जैन ने दैनिक सांध्य बन्धु संवाददाता को बताया कि जब उनका भाई, उन्हें बचाने आया, तो मिलन और उसके भाई ने उसके साथ भी बेरहमी से मारपीट की। संतोष जैन ने भाजपा नेता मिलन सिंघाई की रिपोर्ट पाटन थाने में दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।