MP News: प्रदेश में सीएए के तहत पहली बार नागरिकता प्रमाण पत्र वितरित

दैनिक सांध्य बन्धु भोपाल। मध्य प्रदेश में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के अंतर्गत पहली बार नागरिकता प्रमाण पत्र वितरित किए गए हैं। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गुरुवार को मंत्रालय में आयोजित एक विशेष समारोह में राखी दास, समीर मेलवानी और संजना मेलवानी को नागरिकता प्रमाण पत्र सौंपे। राखी दास बांग्लादेश से हैं, जबकि समीर मेलवानी और संजना मेलवानी पाकिस्तान से हैं। संजना और समीर 2012 से भारत में रह रहे हैं।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा, "सीएए के माध्यम से लोगों को सुरक्षा की छतरी देने का काम किया गया है। इन्हें अपना धर्म बचाने के लिए भारत आना पड़ा। हमारे लिए यह सौभाग्य की बात है कि भविष्य की दो नई पीढ़ियां मध्य प्रदेश का हिस्सा बन रही हैं। प्रदेश की धरती पर आपका स्वागत व अभिनंदन है।" उन्होंने बांग्लादेश की महिला राखी दास का भी विशेष रूप से स्वागत किया और कहा कि उनका स्वागत है जो अब हमारे देश का हिस्सा बन रही हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून के तहत जिन लोगों को नागरिकता प्रदान की जा रही है, वे भविष्य में हमारे समाज का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बनेंगे और हमारे देश की विविधता और समृद्धि में योगदान देंगे। इस महत्वपूर्ण अवसर पर उपस्थित सभी लोगों ने इन नए नागरिकों का गर्मजोशी से स्वागत किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Post a Comment

Previous Post Next Post