दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। लोकसभा चुनाव एग्जिट पोल: कांग्रेस ने अब एग्जिट पोल की डिबेट का बायकॉट करने वाले अपने रुख से पलट गई है। पार्टी ने शनिवार, 1 जून को दिल्ली में INDIA गठबंधन की मीटिंग के बाद एग्जिट पोल में हिस्सा लेने का फैसला लिया है।
कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने लिखा, "INDIA अलायंस के दलों की मीटिंग हुई। इसमें भाजपा को एक्सपोज करने का फैसला हुआ। इसके अलावा एग्जिट पोल के पहले से तय सिस्टम को भी जनता के सामने उजागर करने की बात हुई है।"
खेड़ा ने कहा, "हमने विचार किया कि एग्जिट पोल की बहस में शामिल होने या दूर रहने के क्या परिणाम होंगे। अंत में INDIA गठबंधन के दलों के बीच सहमति बनी है कि आज शाम को एग्जिट पोल पर होने वाली डिबेट में हम (कांग्रेस) शामिल होंगे।"