दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। रेलवे मिलेनियम कॉलोनी में हुए दोहरे हत्याकांड के क्राइम स्पॉट पर लेकर जाएगी पुलिस बहुचर्चित दोहरे हत्याकांड के आरोपी मुकुल सिंह को सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार क्राइम सीन पर लेकर जाएगी। जहां पर मुकुल ने कैसे हत्या को अंजाम दिया है , उसके बारे में सीन को दोहराने को कहा जाएगा। जिसमें एस एफ एस एल (SFSL) अधिकारी एवं एक्सपर्ट और पुलिस अधिकारी साथ में रहेंगे, वहां ले जाकर उसने कैसे घटना को अंजाम दिया किस तरीके से घर में प्रवेश किया पूरा सीन दोहराया जाएगा। पुलिस द्वारा यह भी देखा जाएगा कि मुकुल ने जो बयान दिए हैं उसके आधार पर सीन में कितनी सच्चाई है। पुलिस इस मामले में पूरे साक्ष्य को इकट्ठा करके पूरी तरह से केस को मजबूत बनाने में कोई कसर छोड़ना नहीं चाहती है।
Jabalpur News: दोहरे हत्याकांड को दोहराएगी पुलिस; करेगी क्राइम सीन रिक्रिएट
byEditor In Chief
-
0