MP Weather Update: प्रदेश में लू और आंधी चलने की संभावना, 11 शहरों में पारा 45 डिग्री से ज्यादा

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर
। प्रदेश में मौसम के दो रंग देखने को मिल रहे हैं। प्रदेश में लू और आंधी चलने की संभावना है, जिससे नागरिकों को सतर्क रहने की जरूरत है। बिजावर में तापमान सबसे ज्यादा 47.1 डिग्री दर्ज किया गया है, वहीं शिवपुरी में 47 और पृथ्वीपुर में 46.7 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया है।

प्रदेश के 11 शहरों में पारा 45 डिग्री से ज्यादा हो गया है। ग्वालियर, दतिया समेत 16 जिलों में लू का अलर्ट जारी किया गया है। खजुराहो में तापमान 46.5 डिग्री, दतिया में 46.4 डिग्री, सिंगरौली में 46.3 डिग्री, नौगांव में 46 डिग्री, सीधी में 45.8 डिग्री, ग्वालियर में 45.7 डिग्री और सतना में 45.2 डिग्री दर्ज किया गया है।

मौसम विभाग ने कल से आंधी और बूंदाबांदी की संभावना जताई है। नागरिकों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है, खासकर दोपहर के समय बाहर निकलने से बचने की अपील की गई है। तेज गर्मी और लू के कारण लोगों को स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं हो सकती हैं, इसलिए सभी को पर्याप्त पानी पीने और हल्के कपड़े पहनने की सलाह दी गई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post