दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना घमापुर में आज दिनांक 1-6-24 की रात्रि लगभग 3:45 बजे मुनेश कुचबंधिया, उम्र 26 वर्ष, निवासी तेलमील कुचबंधिया मोहल्ला ने एक रिपोर्ट दर्ज कराई। मुनेश, जो बस में कंडक्टरी का काम करता है, ने बताया कि 31-5-24 को रात 11 बजे वह अपने छोटे भाई जतिन कुचबंधिया को गलत लड़कों के साथ ना रहने की सलाह दे रहा था। इसी दौरान, बल्लू यादव, कल्लू यादव, और विजय चौधरी का लड़का मुनेश से झगड़ने लगे।
मुनेश ने बताया कि जब उसने गालियां देने से मना किया, तो कल्लू यादव ने चाकू से हमला कर उसके हाथ और सीने में चोट पहुंचाई। बल्लू यादव और विजय चौधरी के लड़के ने भी हाथ-मुक्कों से उसकी पिटाई की। मुनेश के चिल्लाने पर उसका भाई बाबू और मां सुनीता वहां पहुंचे, जिसके बाद तीनों आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए।
इस घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने धारा 294, 324, 506, 34 भा.द.वि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है और मामले की विवेचना शुरू कर दी है।