दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। चरगवां थानांतर्गत डबोला टोला गांव में एक 12 साल के नाबालिग लड़के की लाश की खबर सुनते ही गांव में हलचल मच गई। पुलिस ने लाश की शिनाख्त शिवम ठाकुर के रूप में की और पीड़ित के परिजनों को सूचित किया। शिवम के शरीर पर चोट के निशान होने से संदेह बढ़ रहा है कि शायद उसकी हत्या हो सकी है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और हत्या या आत्महत्या की संभावना पर ध्यान केंद्रित किया गया है।
पिता ने भोपाल में की दूसरी शादी, त्रासदी में उलझे बच्चे
शिवम ठाकुर की मां का निधन हो जाने के बाद, उनके पिता शेर सिंह ने भोपाल में एक अन्य महिला से शादी की। शिवम के तीन बच्चे अब गांव में अपने दादा-दादी के साथ रह रहे हैं।
खितौला में भी एक और हादसा, युवक की लाश मिली
खितौला थाना क्षेत्र में स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप के पीछे पेड़ की डालियों में करीब 40 वर्षीय एक व्यक्ति की लाश मिली है। लाश में कीड़े लग चुके हैं और इसे तीन से चार दिन पहले की गई मृत्यु का प्रमाण मिला है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।