दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। बेलबाग थाना अंतर्गत दंगल मैदान भान तलैया में एक अज्ञात वृद्ध का शव मिला है। बेलबाग पुलिस ने बताया कि उनको सूचना मिली थी कि दंगल मैदान तलैया में पानी की टंकी के पास एक वृद्ध का शव पड़ा हुआ है। पुलिस में मौके पर पहुंचकर देखा तो वृद्ध का शव मिट्टी में साना हुआ था। प्राप्त जानकारी अनुसार अधिक मात्रा में शराब पीने के कारण वृद्ध की मृत्यु हो गई है।