Jabalpur News: धोखाधड़ी करने वाला आरोपी ड्राइवर गिरफ्तार

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना गोराबजार में दिनांक 8 जून 2024 की रात को विजय कुमार शर्मा, उम्र 71 वर्ष, निवासी साकार नगर तिलहरी, ने लिखित शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में बताया गया कि अनिकेत कुमार पारस, जो पिछले 7-8 महीनों से उनके पास ड्राइवर की नौकरी कर रहा था, ने उनके भारतीय स्टेट बैंक शाखा बिलहरी में स्थित बचत खाते से यूपीआई के माध्यम से अनाधिकृत रूप से विभिन्न तिथियों पर कुल 4 लाख 44 हजार 900 रुपये विभिन्न खातों में ट्रांसफर किए।

ट्रांजेक्शनों का विवरण:

1. 20-4-24: 18,600 रुपये आनद मिश्रा के मोबाइल में।

2. 21-4-24: 4,300 रुपये आनद मिश्रा के मोबाइल में।

3. 24-4-24: 4,500 रुपये आमिर मंसूर अली के मोबाइल में।

4. 24-4-24: 7,000 रुपये दीपक पटेल के मोबाइल में।

5. 27-4-24: 4,000 रुपये।

6. 28-4-24: 4,000 रुपये।

7. 1-5-24: 4,800 रुपये।

8. 3-5-24: 2,500 रुपये।

9. 9-5-24: 15,200 रुपये।

10. 13-5-24: 7,000 रुपये।

11. 15-5-24: 13,000 रुपये।

12. 26-5-24: 30,000 रुपये।

13. 27-5-24: 50,000 रुपये।

14. 27-5-24: 50,000 रुपये।

15. 30-5-24: 70,000 रुपये।

16. 4-6-24: 90,000 रुपये आकाश कुमार पवार के मोबाइल में।

17. 4-6-24: 10,000 रुपये आनद मिश्रा के मोबाइल में।

पुलिस कार्रवाई:

शिकायत पर आरोपी अनिकेत कुमार पारस के विरुद्ध धारा 420 भादवि के तहत मामला पंजीबद्ध कर लिया गया। आरोपी अनिकेत कुमार पारस, उम्र 21 वर्ष, निवासी नई बस्ती कजरवारा, को अभिरक्षा में लेते हुए उससे मोबाइल जब्त किया गया और विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post