Jabalpur News: मेगा ब्लॉक के चलते जबलपुर-चान्दा फोर्ट-जबलपुर एक्सप्रेस एक-एक फेरे निरस्त

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेल में निर्माण कार्य के अंतर्गत नागपुर मण्डल में गोंदिया-बल्लारशाह एवं गोंदिया हिरड़ामाली रेलखण्ड पर दिनाँक 19 जून 2024 को 20 घण्टे का मेगा ब्लॉक के चलते कई रेलगाड़ियाँ प्रभावित रहेगी। जिसके चलते पश्चिम मध्य रेल से प्रारम्भ/टर्मिनेट होने वाली जबलपुर-चान्दा फोर्ट-जबलपुर एक्सप्रेस एक-एक ट्रिप निरस्त करने का निर्णय लिया गया है।

जबलपुर-चान्दा फोर्ट-जबलपुर एक्सप्रेस प्रारंभिक तिथियों में निरस्त रहेगी (02 फेरे)

गाड़ी संख्या 22174 जबलपुर-चान्दा फोर्ट एक्सप्रेस 20 जून 2024 को जबलपुर से निरस्त रहेगी।

गाड़ी संख्या 22173 चान्दा फोर्ट-जबलपुर एक्सप्रेस 20जून 2024 को चान्दा फोर्ट से निरस्त रहेगी।

रेल प्रशासन यात्रियों से अनुरोध करता है कि असुविधा से बचने के लिए रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा एनटीईएस/रेल मदद 139 से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी प्राप्त कर यात्रा करे। 

Post a Comment

Previous Post Next Post