दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। रेलवे स्टेडियम में रेलवे अधिकारियों एवं कर्मचारियों के मार्गदर्शन में 1 मई से 14 जून 2024 तक डेढ़ माह तक चले ग्रीष्मकालीन समर कैंप का समापन हो गया। इस समर कैंप में लगभग 300 बच्चों ने भाग लिया और अपने खेलकूद के कौशल को सीखने का मौका पाया।
बैडमिंटन, बास्केटबॉल, क्रिकेट, हॉकी, फुटबॉल, और वॉलीबॉल जैसे विभिन्न खेलों में उन्होंने अपने योग्यताएँ सुधारी। पश्चिम मध्य रेलवे के राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों ने उन्हें प्रशिक्षण दिया। समर कैंप के अंतिम दिन, पश्चिम मध्य रेलवे के खेलकूद संघ के अध्यक्ष नितिन चौधरी और सचिव रणवीर सिंह राजपूत ने बच्चो को प्रसस्ति प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार भी दिए।
इस समर कैंप ने बच्चों को न केवल खेलों में प्रतिस्पर्धा करने का अवसर दिया, बल्कि उनके व्यक्तित्व में भी स्वाधीनता और सामर्थ्य को बढ़ावा दिया। यहां बच्चों ने साथीदारी, जीत, हार, और खेल के मैदान में दोस्तों की भूमिका को समझा।
Tags
jabalpur