दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। कलारी से 10% कमीशन पर शराब बेचने वाले एक व्यक्ति को आबकारी विभाग की टीम ने उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। इस घटना से उसके परिवार में हड़कंप मच गया। तस्कर के बीमार बेटे ने आरोप लगाया कि आबकारी टीम की पुष्पा मैडम ने 35,000 रुपए की मांग की थी, जिसे न देने पर उसके पिता को उठा ले गई।
तिलवारा के क्रेशर बस्ती निवासी बेटे अन्नू सिंह चंदेल ने बताया कि आबकारी टीम ने उनके घर में छापा मारकर 40 पाव शराब बरामद की। मौके पर मौजूद पुष्पा मैडम ने मामले को रफा-दफा करने के लिए 35,000 रुपए की मांग की, लेकिन पैसे न होने पर उन्होंने अन्नू के पिता, राजेंद्र सिंह चंदेल को गिरफ्तार कर लिया। बेटे अन्नू ने 24 घंटे तक कई थानों में पिता की खोज की, लेकिन उन्हें कोई जानकारी नहीं मिली। उन्होंने आरोप लगाया कि अगर उनके पिता के साथ कुछ होता है, तो उसकी पूरी जिम्मेदारी पुष्पा मैडम और आबकारी विभाग की होगी।
अन्नू ने कहा कि अगर मेरे पिता के साथ कुछ होता है, उसकी पूर्ण जवाबदारी पुष्पा मैडम और आबकारी की होगी। बेटे ने कहा कि हाल में उसके पेट का ऑपरेशन हुआ है। घर की परिस्थिति बेहद खराब है। आबकारी विभाग लापता पिता के संबंध में जानकारी दे, तो उनकों छुड़ाने के लिए वैधानिक प्रयास किए जा सकें।
ढाबों और होटल-रेस्टारेंट्स में बिना अनुमति के शराब बेचने का खेल बड़े पैमाने पर चल रहा है। ठेकेदारों के गुर्गे 10% से 25% कमीशन पर शराब बेच रहे हैं। इन ढाबों और रेस्टारेंट्स में शराबियों को सभी प्रकार की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है, जिससे शराब का अवैध कारोबार जमकर फल-फूल रहा है।