Jabalpur News: पर्यटन वायु सेवा की पहली फ्लाइट का संस्कारधानी पहुंचने पर स्वागत

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। मध्य प्रदेश में पर्यटन वायु सेवा का शुभारंभ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने राजा भोज अंतरराष्ट्रीय विमानतल, भोपाल में आयोजित एक कार्यक्रम में किया। उन्होंने पहली फ्लाइट को हरी झंडी दिखाकर जबलपुर के लिए रवाना किया। इस फ्लाइट में पायलट, को-पायलट के अलावा छह यात्री सवार थे, जिनमें सिरमौर विधायक दिव्यराज सिंह भी शामिल थे।

डुमना एयरपोर्ट पर फ्लाइट का वाटर कैनन से स्वागत किया गया। एयरपोर्ट पर पर्यटन वायु सेवा के स्वागत में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। कार्यक्रम में सांसद आशीष दुबे, महापौर जगत बहादुर सिंह (अन्नू), विधायक अशोक रोहाणी, सुशील तिवारी इंदु, संतोष वरकड़े एवं नीरज सिंह, मध्यप्रदेश तेलघानी बोर्ड के अध्यक्ष रवि करण साहू, नगर निगम अध्यक्ष रिंकू विज , प्रदेश भाजपा के कोषाध्यक्ष अखिलेश जैन, पूर्व विधायक नंदिनी मरावी एवं अन्य गणमान्य अतिथि मौजूद थे।

कार्यक्रम के समापन पर लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह एवं सभी अतिथियों ने फ्लाइट को डुमना एयरपोर्ट से हरी झंडी दिखाकर रीवा के लिए रवाना किया। जबलपुर से अशोक पंवार एवं भोपाल से सवार तीन यात्री रीवा के लिए रवाना हुए।

Post a Comment

Previous Post Next Post