दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। प्रदेश में मॉनसून की प्रतीक्षा के बाद अब सिर्फ 5 दिन की दूरी रह गई है। आज के दिन प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में बारिश की संभावना है, जैसे कि भोपाल, इंदौर और जबलपुर में। वहीं, रीवा और ग्वालियर जैसे क्षेत्रों में तपिश बरकरार रह सकती है।
बीते 24 घंटे का मौसम
पिछले 24 घंटों में मध्य प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में तापमान उच्च रहा, जैसे कि रीवा में सबसे अधिक तापमान 44.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। ग्वालियर, चंबल, और शहडोल जिलों में शुष्क वातावरण के कारण गर्मी बरकरार रही। वहीं, भोपाल, जबलपुर, नर्मदापुरम, इंदौर, और उज्जैन जिलों में बारिश के साथ-साथ हवाओं की तेज रफ्तार से बौछारें भी पड़ीं। छिंदवाड़ा में 0.6 मिमी और सिवनी में 0.4 मिमी वर्षा हुई।
मौसम पूर्वानुमान
मौसम विज्ञान केंद्र, भोपाल के अनुसार, दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के आगमन के लिए अब केवल 5 दिन की प्रतीक्षा बाकी है। अगले 5 दिन में मानसून प्रदेश में प्रवेश करेगा और उम्मीद है कि 17 जून को पूर्णतः स्थायी हो जाएगा। फिलहाल, मॉनसून महाराष्ट्र में आगे बढ़ रहा है और मध्य प्रदेश में प्री-मॉनसून गतिविधियाँ तेज हो रही हैं।
प्रदेश के ग्वालियर-चंबल संभाग, रीवा क्षेत्र में आज गर्मी का असर देखा जा सकता है. वहीं भोपाल, नर्मदापुरम, जबलपुर, इंदौर एवं उज्जैन संभाग के जिलों में कहीं-कहीं बारिश होने की संभावना है.