MP News: टीम इंडिया की जीत के लिए उज्जैन में गणपति अथर्वशीर्ष पाठ और महाकाल से प्रार्थना

दैनिक सांध्य बन्धु उज्जैन
। टी-20 क्रिकेट वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में टीम इंडिया की जीत के लिए देशभर में पूजा-पाठ और प्रार्थनाओं का सिलसिला जारी है। उज्जैन के महाकाल मंदिर के परिसर में स्थित श्री सिद्धि विनायक गणेश मंदिर में गणपति अथर्वशीर्ष पाठ का आयोजन किया गया। भगवान के सामने टीम इंडिया के खिलाड़ियों की तस्वीर रखकर जीत की कामना की गई।

श्री सिद्धि विनायक मंदिर के पुजारी चम्मू गुरु ने बताया कि हर भारतीय चाहता है कि टीम इंडिया वर्ल्ड कप जीते। इसी उद्देश्य से भगवान महाकाल और श्री गणेश से प्रार्थना की गई। श्रद्धालु दर्शन के दौरान टीम इंडिया की फोटो भी लेकर आए थे।

जबलपुर में भी पूजा


जबलपुर में बीजेपी पार्षद कमलेश अग्रवाल ने विजय नगर स्थित दुर्गा मंदिर में कार्यकर्ताओं के साथ पूजा की। उन्होंने कहा कि भारतीय टीम जिस तरह से खेल रही है, उससे यह प्रतीत होता है कि भारत ही विश्व कप जीतेगा।

मुख्यमंत्री की शुभकामनाएं

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भी टीम इंडिया को जीत के लिए शुभकामनाएं दीं। वे शनिवार को छिंदवाड़ा दौरे पर थे। अमरवाड़ा विधानसभा के सिंगोड़ी गांव में उन्होंने पूर्व सरपंच रेखा कैलाश साहू के घर भोजन किया। इसके बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा, "बाबा महाकाल की कृपा से भारत विजेता बनेगा।"

टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल

टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मैच आज रात 8 बजे इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच बारबाडोस के ब्रिजटाउन में खेला जाएगा। टूर्नामेंट में दोनों टीमें अब तक एक भी मैच नहीं हारी हैं। यह पहला मौका है जब दोनों टीमें टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में भिड़ेंगी।


टीम इंडिया का सफर

टीम इंडिया को 2007 से टी-20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी का इंतजार है, जबकि साउथ अफ्रीका ने आज तक एक भी वर्ल्ड कप नहीं जीता है। भारत ने टी-20 वर्ल्ड कप में 7 नॉकआउट मैच खेले हैं, जिनमें से 4 जीते और 3 हारे। साउथ अफ्रीका इस बार सेमीफाइनल में जीत हासिल कर फाइनल में पहुंची है। यह वर्ल्ड कप के नॉकआउट मुकाबलों में उसकी पहली जीत है, जबकि इससे पहले टीम ने 2 सेमीफाइनल गंवाए थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post