Jabalpur News: मादक पदार्थ गांजा की तस्करी में लिप्त 17 वर्षीय बालक एवं युवक गिरफ्तार, 2.98 किलो गांजा जप्त

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर
। काईम ब्रांच एवं थाना बरगी की टीम ने संयुक्त कार्रवाई में 2.98 किलो गांजा के साथ एक 17 वर्षीय विधि विवादित बालक एवं एक युवक को रंगे हाथ पकड़ा है। जप्त किए गए गांजे की कीमत लगभग 60 हजार रूपये आंकी गई है।

थाना प्रभारी बरगी कमलेश चौरिया ने बताया कि 28 जून 2024 को काईम ब्रांच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली थी कि बरगी बायपास स्थित सिद्ध विनायक ढाबा के पास दो लड़के काले रंग के पिठू बैग में मादक पदार्थ गांजा रखकर बेचने के लिए ग्राहक का इंतजार कर रहे हैं। सूचना पर एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों के तहत त्वरित कार्रवाई करते हुए, योजनाबद्ध तरीके से काईम ब्रांच एवं थाना बरगी की संयुक्त टीम ने सिद्ध विनायक ढाबा के पास दबिश दी। 

मौके पर मुखबिर द्वारा बताए गए हुलिये के दो लड़के खड़े मिले, जिनमें से एक के पास बैग था। दोनों को घेराबंदी कर पकड़ा गया। पूछताछ में एक ने अपना नाम बललू उर्फ अज्जू चौहान (20 वर्ष) निवासी अमखेरा रोड गोहलपुर बताया, जबकि दूसरे ने अपनी उम्र 17 वर्ष 6 माह बताई। 

सूचना से अवगत कराते हुए जब उनकी जांच की गई, तो अज्जू चौहान के बैग में 2.98 किलो गांजा पाया गया, जिसकी कीमत लगभग 60 हजार रूपये है। दोनों के खिलाफ धारा 8, 20 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए गांजा जप्त कर लिया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post