दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। मुस्लिम धर्मावलंबियों के पवित्र तीर्थ स्थल मक्का मदीना हज के लिए एक सैकड़ा लोगों का जत्था गरीब रथ से रवाना हुआ रेल्वे स्टेशन पर यात्रियों का फूल माला पहनाकर एवं मिष्ठान खिलाकर भव्य स्वागत किया गया।
जत्थे में शामिल नस्सू मालगुजार जुबैदा बानो ने बताया कि हम सभी लोग पवित्र तीर्थ स्थल मक्का मदीना हज के अरकान अदा करने के लिए जा रहे हैं जहां हम अपनी अकीदत पेश कर अपने मुल्क हिंदुस्तान एवं जबलपुर में अम्नो और शांति की दुआ करेंगे।
इस अवसर पर कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के पूर्व अध्यक्ष सुहैल मालगुजार, पूर्व पार्षद जरताज अहमद, शौकत उल्ला उस्मानी, ज़ुबेर मालगुजार, शफी खान, सगीर भाई, आरिफ खान सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।
Tags
jabalpur