Katni News: कुख्यात अपराधी राहुल तिवारी अपने साथियों के साथ डकैती की योजना बनाते गिरफ्तार

दैनिक सांध्य बन्धु कटनी। कुख्यात अपराधी राहुल तिवारी, जिसके ऊपर 20 हजार रुपए का इनाम घोषित था, उसे पुलिस ने उसके भाई सहित अन्य साथियों के साथ डकैती की योजना बनाते गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक के सामने राहुल तिवारी ने गिड़गिड़ाते हुए हाथ जोड़कर अपराध न करने की कसम खाई।

सूचना के अनुसार, पहुआ रोड स्थित एक तालाब के पास राहुल तिवारी और उसके गैंग के कुछ सदस्य बिना नंबर की स्विफ्ट कार में डकैती की योजना बना रहे थे। पुलिस ने घेराबंदी कर कार को पकड़ा, जिसमें राहुल तिवारी के अलावा केतु रजक, जिसे वह अपना भाई बताता था,पंकज जयसवाल, करण बिहारी, और आनंद मखीजा भी शामिल थे। 

पुलिस ने बताया कि उनके पास से दो माउजर, एक देसी कट्टा और एक देसी रिवॉल्वर बरामद की गई है। गिरफ्तार किए गए सभी अपराधियों को पुलिस अधीक्षक के समक्ष पेश किया गया, जहां राहुल तिवारी ने अपराध न करने की कसम खाई और गिड़गिड़ाते हुए कहा, "सर, मैं अब कभी अपराध नहीं करूंगा।" 

Post a Comment

Previous Post Next Post