दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। आईपीएल क्रिकेट मैच में 3 लाख रुपए का नुकसान झेलने वाले एक पिता-पुत्र को सट्टा खेलना महंगा पड़ गया। , सटोरियों ने उन पर तलवारों और बीयर की बोतलों से हमला किया। हमले में वे दोनों घायल हो गए और तत्काल चिकित्सीय सहायता के लिए अस्पताल में भर्ती किए गए।
जानकारी अनुसार शारदा चौक में निवास करने वाले शीलचंद झारिया, नीरज, और सुजल ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा खिलाते हैं । क्षेत्र में रहने वाले संजय झारिया ने उनके पास सट्टा खेल कर करीब 3 लाख रुपए का नुकसान झेला। सट्टालेनदेन विवाद को लेकर , सटोरियों ने संजय को उनके घर पर धमकी दी और संजय पर तलवार, पत्थर और लाठी से हमला किया। इस हमले में उसके बुजुर्ग पिता, खूबचंद झारिया, भी घायल हो गये। पुलिस ने घटना की रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है।