दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर । मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की मंशा अनुरूप प्रदेश में जल संरक्षण के लिये सामूहिक सहभागिता की एक नई बानगी दिखाई दे रही है। इसी कड़ी में जन अभियान परिषद विकासखंड बरगी में नावांकुर प्रस्फुटन समिति सदस्यों सीएमसीएलडीपी के परामर्शदाताओं, छात्र-छात्राओं एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं के सहयोग से जल स्रोतों के संरक्षण स्वच्छता नदियों को अविरल बनाने का बीड़ा उठाया है। परिषद द्वारा बरगी महाविद्यालय के निकट बह रही मां नर्मदा की सहायक नदी टेमर के संरक्षण के लिये स्वच्छता, श्रमदान व पौधारोपण का कार्य किया गया। यह कार्यक्रम संभाग समन्वयक रवि बर्मन, जिला समन्वयक प्रदीप, ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति निगरी एवं स्थानीय जन समुदाय के सहयोग से कार्यक्रम आयोजित किया गया।
Tags
jabalpur