Jabalpur News: पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह ने जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों की ली अपराध समीक्षा बैठक

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.) ने आज पुलिस कंट्रोलरूम में अपराध समीक्षा बैठक आयोजित की। बैठक में पुलिस अधीक्ष आदित्य प्रताप सिंह ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि सक्रिय गुंडा बदमाशों के विरुद्ध उनके आपराधिक रिकॉर्ड को देखते हुए एनएसए (राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम) और जिला बदर की कार्यवाही करें। उन्होंने विशेष रूप से चाकूबाजों और अन्य अपराधियों के विरुद्ध सख्त प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करने पर जोर दिया।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात प्रदीप शेण्डे ने शहर और देहात में चिन्हित 38 ब्लैक स्पॉट को पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से दिखाया और एक्सीडेंट के कारण एवं उनके समाधान के संबंध में जानकारी दी। आदित्य प्रताप सिंह ने संबंधित रोड एजेंसियों के प्रतिनिधियों से चर्चा कर, ब्लैक स्पॉट्स पर सुधारात्मक उपाय करने के निर्देश दिए। इसमें रंबल स्ट्रिप, स्पीड ब्रेकर, संकेतक बोर्ड और सूचना बोर्ड लगाने की आवश्यकता पर जोर दिया गया ताकि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके।

राजपत्रित अधिकारियों को थानों का निरीक्षण करते समय किन-किन अभिलेखों को देखना है और उनमें किन-किन बिंदुओं का पालन होना चाहिए, इस संबंध में दिशा-निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि विवेचना में किसी भी प्रकार की त्रुटि न हो, इसका ध्यान रखा जाए। एफआईआर से लेकर गिरफ्तारी और चालान ही मुख्य कार्यवाही नहीं है, बल्कि अपराधी को सजा दिलाने के लिए गवाहों को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करना भी महत्वपूर्ण है।

अंत में, आदित्य प्रताप सिंह ने जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारियों और थाना प्रभारियों को मध्य प्रदेश शासन द्वारा जारी निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के लिए आदेशित किया। इसमें धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर का उपयोग, खुले में मांस मछली की बिक्री और गोवंश परिवहन न होने के निर्देश दिए।

बैठक में जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारी, थाना प्रभारी शहर एवं देहात तथा चौकी प्रभारी उपस्थित रहे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर सुश्री सोनाक्षी सक्सेना (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध समर वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात प्रदीप कुमार शेण्डे और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सूर्यकांत शर्मा एवं श्रीमति सोनाली दुबे भी बैठक में शामिल हुए।

Post a Comment

Previous Post Next Post