MP News: 76 वर्षीय बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या, तीन आरोपी गिरफ्तार

दैनिक सांध्य बन्धु भोपाल। मानवता को शर्मसार करने वाली घटना प्रदेश के भोपाल जिले से सामने आई है। यहां पर एक 76 साल के बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने हत्या के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, आरोपियों की पहचान सोनू भदौरिया, कोमल भदौरिया और भीम भदौरिया के तौर पर हुई है।

तीनों पर भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज किया गया है वहीं चौथा आरोपी राजेश भदौरिया फरार चल रहा है। पुलिस के अनुसार, जल्द ही चौथे आरोपी को पकड़ लिया जाएगा। पुलिस की गिरफ्त में आए तीनों आरोपियों के साथ लगातार पूछताछ की जा रही है।

खबरों के अनुसार, मध्य प्रदेश के भिंड जिले में एक लड़का पड़ोस में रहने वाली लड़की को भगा ले जाता है। जिससे लड़की के परिवार में गुस्सा काफी बढ़ जाता है। वह इसका गुस्सा निकालने के लिए वह एक बुजुर्ग व्यक्ति की हत्या कर देते हैं। लड़का बुजुर्ग का नाती बताया जा रहा है। परसोना गांव में यह घटना घटी है।

गांव में रहने वाले 76 साल के अतर सिंह यादव पर उसके पड़ोसियों राजेश भदौरिया, सोनू भदौरिया, कोमल भदौरिया और भीम भदौरिया ने गुरुवार और शुक्रवार की दरम्यानी रात को लाठी-डंडों और कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। जिससे उनकी मौके पर मौत हो गई।

बुजुर्ग की मौत की जांच कर रही पुलिस ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मौत का कारण चोट और सदमा बताया गया है। भिंड जिले के पुलिस अधीक्षक असित यादव ने दैनिक सांध्य बन्धु संवाददाता को बताया कि आरोपियों ने बुजुर्ग से उनकी बेटी के बारे में पूछा, जो कुछ दिन पहले उसके नाती के साथ भाग गई थी। एसपी ने बताया कि पुलिस को शुक्रवार सुबह घटना की जानकारी मिली और इस सिलसिले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया, जबकि एक अन्य फरार है।

Post a Comment

Previous Post Next Post