दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। गोरखपुर थानांतर्गत रेलवे क्रासिंग के पास एक बदमाश ने ई-रिक्शा चालक पर चाकू से हमला कर उसे लहुलुहान कर दिया। घटना के बाद आरोपी ने जान से मारने की धमकी दी और मौके से फरार हो गया। घायल की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार, रामपुर छापर में रहने वाले दुर्गेश यादव ने बताया कि वह सवारी छोड़कर अपने ई-रिक्शा से घर लौट रहा था। जैसे ही वह रेलवे क्रासिंग के पास पहुंचा, मोहल्ले में रहने वाले मयंक बने ने उसे रोक लिया और शराब पीने के लिए 1000 रुपए मांगने लगा। रुपए देने से इंकार करने पर मयंक ने अपने जेब से चाकू निकाला और दुर्गेश की दोनों जांघों पर हमला कर दिया।
घायल दुर्गेश को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका उपचार चल रहा है। घटना के बाद से आरोपी मयंक फरार है और पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।