Jabalpur News: प्यासे पंछियों को पानी पिलाए आओ इस आदत को संस्कार बनाए

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। गर्मियों के दिन आने वाले हैं, और इस वक्त पक्षियों को भी प्यास और गरमी से बहुत समस्या होती है। परिंदों को सहारा देने के लिए, परम पूज्य श्रीमद् जगद्ग़ुरु सुखानंद द्वाराचार्य स्वामी राघव देवाचार्य जी महाराज ने अरविंद ढींगरा मेमोरियल चैरिटी फाउंडेशन को पक्षियों के लिए पानी और दाने व्यवस्था करने का निर्देश दिया है। 

संस्था के अध्यक्ष डॉ शालिनी ढींगरा ने बताया कि पक्षियों को सहायता करने के लिए पेड़ों पर परिंदों के लिए ठिकाने बनाए जाएंगे, और उनके लिए दाने और पानी की व्यवस्था की जाएगी। वे उम्मीद करते हैं कि लोग भी इस अभियान में शामिल होंगे और अपने घरों और कार्यालयों पर पक्षियों के लिए पानी और दाने की व्यवस्था करेंगे।

संस्था ने निर्धारित किया है कि इस वर्ष 501 परिंदों के लिए पेड़ों पर परिंदे लगाए जाएंगे, और यह आगामी समय में भी नियमित रूप से जारी रहेगा।

संस्था के संरक्षक जगत बहादुर सिंह, सचिव डॉक्टर कंचन ढींगरा, सदस्य रघु तिवारी, निखिल तिवारी, कानूनी सलाहकार निशिकांत चौधरी, सह सचिव रवि गुलाटी आदि उपस्थित रहे।

इस पहल के माध्यम से, संस्था ने उन पक्षियों की मदद करने का संकल्प लिया है जो गर्मियों में प्यासे होते हैं और इस तरह की पहली संवेदनशीलता को बढ़ावा दिया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post