दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन एवं कॉलेज ऑफ एग्रीकल्चरल इंजिनियरिंग भवन में 4 जून को होने वाली लोकसभा चुनाव की मतगणना की अंतिम दौर की तैयारियों का जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर दीपक सक्सेना ने पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह के साथ जायजा लिया। इस अवसर पर उन्होंने प्रत्येक गणना कक्ष का निरीक्षण किया तथा अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिये।
कलेक्टर दीपक सक्सेना ने मतगणना के दिन गणना स्थल पर की जाने वाली सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ली। उन्होंने मतगणना के लिये नियुक्त कर्मियों एवं उम्मीदवारों के गणना अभिकर्ताओं के प्रवेश, वाहनों की पार्किंग आदि इंतजामों के संबंध में अधिकारियों से चर्चा की। चर्चा के दौरान उन्होंने गर्मी को देखते हुये मतगणना स्थल पर पेयजल के समुचित इंतजाम करने की हिदायत दी। इसके साथ ही, गणना स्थल पर आवश्यक दवाओं के साथ मेडिकल टीम की तैनाती एवं चार बिस्तरों का अस्थाई अस्पताल बनाने के निर्देश भी दिये।
इस अवसर पर अपर कलेक्टर मिशा सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सोनाक्षी सक्सेना एवं प्रदीप शेंडे, उप जिला अधिकारी धीरेंद्र सिंह एवं सभी सहायक रिटर्निंग अधिकारी मौजूद रहे।
उम्मीदवारों ने भी देखी व्यवस्थायें
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर दीपक सक्सेना के निर्देशानुसार, जबलपुर संसदीय क्षेत्र से लोकसभा का चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों एवं मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को भी जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय परिसर स्थित मतगणना स्थल का भ्रमण कराया गया। उम्मीदवारों एवं राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों ने बाद में कलेक्टर दीपक सक्सेना से हुई चर्चा के दौरान मतगणना की व्यवस्थाओं पर संतोष जताया।
निरीक्षण पुस्तिका में किये हस्ताक्षर
लोकसभा चुनाव की मतगणना की चल रही तैयारियों का जायजा लेने शनिवार की शाम जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय परिसर स्थित गणना केंद्र पहुँचे कलेक्टर दीपक सक्सेना एवं पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह ने विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन में बने स्ट्रांगरूम का निरीक्षण भी किया। दोनों अधिकारियों ने निरीक्षण पुस्तिका पर भी हस्ताक्षर किये।
मतगणना की तैयारियों का जायजा लेते समय अधिकारीगणों ने सुनिश्चित किया कि सभी व्यवस्थाएं सुचारू रूप से संचालित हों और किसी भी प्रकार की कमी न हो। कलेक्टर ने अधिकारियों को चुनाव के दौरान किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए पूरी तैयारी रखने के निर्देश दिये।