दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। घर से भाग कर भोपाल जा रही एक नाबालिक लड़की को रेलवे चेकिंग स्टाफ ने पूछताछ करने के बाद उसे आरपीएफ के हवाले कर दिया। जिसके बाद आरपीएफ ने नाबालिग के परिवार वालों से बात कर उन्हें इस बारे में जानकारी दी। जबलपुर-इटारसी रेल खण्ड पर दरभंगा से पुणे जाने वाली पूना एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 11034 में एक नाबालिक लड़की ट्रेन के जबलपुर से रवाना होने की सूचना मिलने के बाद ट्रेन में चैकिंग की गई। टिकट जांच के दौरान नाबालिग ट्रेन में संदिग्ध अवस्था में बैठी मिली। इस संबंध में सीनियर डीसीएम डॉक्टर मधुर वर्मा ने बताया की टिकट जाँच के दौरान ऐसी टू टायर कोच की गैलरी में एक 14 वर्ष की लड़की बिना टिकट यात्रा कर रही थी।
नाबालिग लड़की को बिना लगेज देखकर शक होने पर जब मुख्य चल टिकट निरीक्षक संजय कुमार ने उससे पूछताछ की तो पता चला की लड़की ग्राम उजान, थाना- | नौरोजाबाद, जिला- उमरिया की निवासी है। इस पर सीटीआई ने मोबाइल चार्ज करने के बाद मोबाइल से लड़की के चाचा का नम्बर निकाला और उनसे फोन पर बात की तब पता चला कि उनके घर पर मम्मी पापा बहुत परेशान है। वह घर से भाग कर भोपाल जा रही थी जिसे रेलवे की चल टिकट निरीक्षकों ने नरसिंहपुर स्टेशन में आरपीएफ के सुपुर्द किया गया।
Tags
jabalpur