National News: बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी की तबीयत बिगड़ी, एम्स में भर्ती

दैनिक सांध्य बन्धु नई दिल्ली: बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी की तबीयत खराब हो गई है। उन्हें दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 96 वर्षीय आडवाणी को उम्र से संबंधित समस्याओं के कारण अस्पताल में भर्ती किया गया है। उनकी स्थिति स्थिर है और वह डॉक्टरों की निगरानी में हैं। फिलहाल, आडवाणी एम्स के जिरियाट्रिक डिपार्टमेंट के डॉक्टरों की देखरेख में हैं।

उम्र से संबंधित समस्याओं का सामना

सूत्रों के मुताबिक, आडवाणी को आमतौर पर घर पर ही डॉक्टरों द्वारा चेकअप किया जाता है। लेकिन बुधवार रात को अचानक तबीयत बिगड़ने के कारण उन्हें एम्स लाया गया। एम्स के यूरोलॉजी विभाग में उनकी नियमित जांच चल रही है। डॉक्टरों की टीम लगातार उनकी स्वास्थ्य स्थिति पर नजर रख रही है।

पीएम मोदी ने लिया था आशीर्वाद

हाल ही में तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी ने लालकृष्ण आडवाणी से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद लिया था। उस समय आडवाणी की तबीयत ठीक थी। मोदी के अलावा कई अन्य बीजेपी नेताओं और मंत्रियों ने भी उनसे मुलाकात की थी। एनडीए सरकार के तीसरी बार सत्ता में आने के बाद आडवाणी से मिलने वाले नेताओं की संख्या में इज़ाफ़ा देखा गया था।

Post a Comment

Previous Post Next Post