दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। रविशंकर शुक्ल स्टेडियम, जिसे स्मार्ट सिटी परियोजना के अंतर्गत विकसित किया गया है, अब एक नए विवाद का केंद्र बन गया है। प्रवेश शुल्क को लेकर कांग्रेस द्वारा पिछले दिनों किए गए धरना-प्रदर्शन के बाद, अब खेल रखरखाव समिति ने भी मोर्चा खोल दिया है। समिति के सदस्यों ने स्टेडियम में मनमाने प्रवेश शुल्क वसूलने के विरोध में एक दिवसीय धरना देकर अपनी नाराजगी जाहिर की है।
खेल रखरखाव समिति के सदस्यों का कहना है कि जिस कंपनी को स्टेडियम का ठेका दिया गया है, वह कंपनी नियमों को ताक पर रखकर मनमाना प्रवेश शुल्क वसूल रही है। इसके अलावा, स्मार्ट सिटी द्वारा बनाए गए स्टेडियम के अंदर दुकानों का ठेका भी इसी कंपनी को दिया गया है, जो नियमों के विपरीत है। समिति के अनुसार, यह कंपनी स्टेडियम में दुकानें खोलकर खिलाड़ियों और अन्य आगंतुकों से अत्यधिक शुल्क वसूल रही है।
खेल रत्न समिति ने इस मुद्दे पर जबलपुर के जनप्रतिनिधियों को भी कटघरे में खड़ा किया है। समिति के सदस्यों का कहना है कि जनप्रतिनिधियों ने इस समस्या का समाधान नहीं किया है और कंपनी को नियमों के उल्लंघन करने दिया है।
धरना देने वालों में खेल रखरखाव समिति के प्रमुख सदस्य संतोष विश्वकर्मा, राजेश अग्रवाल (बब्लू), स्वदेश जैन, राजेन्द्र सिंह ठाकुर, प्रदीप मारवाह सहित अन्य कई सदस्य शामिल थे।